Monday, January 6, 2025
Homeविधानसभा चुनावगोवा में अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का...

गोवा में अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा

गोवा में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से नए चेहरे अमित पालेकर पर दांव लगाया है। दरअसल 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी से जुड़ने वाले तमाम बड़े नाम पार्टी छोड़कर अब कांग्रेस या दूसरी पार्टियों में शामिल हो चुके हैं। यहां तक कि 2017 के आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे एल्विस गोम्स भी अब कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं।

– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।

पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने गोवा (Goa) में भी मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर दिया है। अमित पालेकर (Amit Palekar) के नाम पर मुहर लगाते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पालेकर का नाम सबसे आगे चल रहा था। अमित पालेकर पेशे से वकील (Advocate) हैं और यूनेस्को संरक्षित स्थान को बचाने की मुहिम के तहत अनशन (Hunger Strike) कर सुर्खियों में आए थे। दूसरे पालेकर (Palekar) गोवा के भंडारी (Bhandari) समाज से आते हैं जिसका गोवा (Goa) में अच्छा खासा असर है।

अमित पालेकर की राजनीति में ये पहली पारी है। उनकी मां दस साल तक सरपंच रह चुकीं हैं। अमित पालेकर कोरोना काल (Corona) में लोगों की मदद करने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की वज

2017 में 'आप' का चेहार एल्विस गोम्स
गोवा के पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स

ह से भी चर्चा में आए थे। उन्होंने बीते साल अक्टूबर में ही आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ली है।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल (Kejriwal) ने कहा कि अमित पालेकर का दिल गोवा के लिए धड़कता है। पालेकर एक ऐसे शख्स हैं जो गोवा (Goa) से सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे। हालांकि 2017 के चुनाव में भी अरविंद केजरीवाल ने पूर्व नौकरशाह एल्विस गोम्स को मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चेहरा बनाया था। लेकिन एल्विस गोम्स (Gomes) ने ये कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था कि आम आदमी पार्टी में लोकतंत्र नहीं है और ये दिल्ली से संचालित होती है। बाद में एल्विस गोम्स (Elvis Gomes) ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags