– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय में पार्टी के कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी (BJP) की सदस्यता ली। इस मौके पर उत्तर प्रदेश (UP) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अपर्णा यादव (Aparna Yadav) काफी पहले से बीजेपी (BJP) के विचारों का समर्थन करती रहीं हैं। लिहाजा उनके बीजेपी आने को लेकर कोई अड़चन जैसी बात नहीं थी।
अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू है। इस लिहाज से उनका बीजेपी में आना समाजवादी पार्टी के लिए नई मुसीबतें खड़ा कर सकता है। इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर्णा यादव ने कहा, ‘सब जानते हैं कि मैं हमेशा पीएम मोदी (Modi) से प्रभावित रहीं हूं और मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है। राष्ट्र का धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। मैं अब राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं, जिसमें मुझे सबका सहयोग चाहिए।’
अपर्णा ने कहा कि पीएम मोदी की कार्यशैली की वो कायल रहीं हैं। मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान, महिलाओं के रोजगार के लिए चलाई गई योजनाओं और उज्जवला योजना जैसी दूसरी स्कीम ने उन्हें बीजेपी में आने के लिए प्रेरित किया है। अपर्णा ने कहा कि वो परिवार के बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर आईं हैं।
बीजेपी से चुनाव लड़ने को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि वो पार्टी की अनुशासति सिपाही हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वहन करेंगी। हालांकि उन्होंने लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ने से इंकार नहीं किया। अपर्णा यादव 2017 के चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से रीता बहुगुणा से चुनाव हार गईं थीं।
अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें समझाने की कोशिश की। लेकिन ये उनका फैसला है। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूंं। सोशल मीडिया पर अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं सामने आ रहीं हैं। मसलन, ‘यह पहली ऐसी नेता है जिसके जाने पर सपा भी खुश है उनके आने पर बीजेपी भी खुश है।‘