– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए सीएम पद के अपने उम्मीदवार का औपचारिक एलान कर दिया। संगरूर से दो बार चुने गए लोकसभा सांसद भगवंत मान को सीएम पद का उम्मादवार बनाया गया है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोहाली में आयोजित एक समारोह में भगवंत मान के नाम का एलान किया। केजरीवाल के मुताबिक फैसला रायशुमारी से किया गया। इसके लिए तीन दिन पहले मोबाइल नंबर जारी कर जनता से मांगी गई थी। रायशुमारी का ब्यौरा देते हुए केजरीवाल ने कहा कि 21.59 लाख लोगों ने अपनी राय दी। जिसमें 93 फीसदी से ज्यादा लोगों ने भगवंत मान को अपनी पसंद बताया है। जबकि 3 फीसदी ऐसे लोग भी थे, जिन्होंने बतौर सीएम नवजोत सिंह सिद्धू को
अपनी पसंद बताया।
आज भगवंत मान के नाम का एलान करने के बाद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए पूछा कि वो बताएं कि उनका दूल्हा कौन हैं? दरअसल 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम फेस का एलान नहीं किया था। और ऐसा माना जाता है कि इससे पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। पार्टी ने इस बार भारी ऊहापोह के बावजूद अपनी पिछली गलती को सुधार लिया है। लिहाजा अब कांग्रेस पर भी मुख्यमंत्री के चेहरे के एलान का दबाव बढ़ गया है।