Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावउत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में सियासी तूफान, मंत्री हरक सिंह...

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में सियासी तूफान, मंत्री हरक सिंह रावत बीजेपी से बर्खास्त

– DelhiNwes 24×7 ब्यूरो।

बीजेपी ने देर रात उत्तराखंड सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल के साथ साथ पार्टी से भी 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हरक सिंह रावत दो अन्य बीजेपी विधायकों के साथ आज कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। हरक सिंह रावत 2016 में कांग्रेस से बगावत कर कर बीजेपी में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की वजह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होना बताया है।

हरक सिंह रावत 9 कांग्रेसी विधायकों के साथ हरीश रावत का साथ छोड़कर बीजेपी में आए थे। भाजपा ने इनाम के तौर पर उन्हें कोटद्वार से टिकट देकर उम्मीदवार भी बनाया और कैबिनेट में भी जगह दी। बताया जा रहा है कि हाल के विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी का सूपड़ा साफ होने के बाद से ही वो बीजेपी में असहज चल रहे थे और कांग्रेस में वापसी का रास्ता तलाश रहे थे।

हालांकि उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हरक सिंह रावत अपने परिवार के लोगों के लिए टिकट मांग रहे थे। जो पार्टी की नीतियों और सिद्धांत के खिलाफ था। हरक सिंह रावत अगर कांग्रेस का हाथ थामते हैं तो बीजेपी के लिए ये किसी भूकंप से कम नहीं होगा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags