Sunday, December 15, 2024
Homeअलवर गैंगरेप की जांच सीबीआई के हवाले, गहलोत सरकार का फैसला

अलवर गैंगरेप की जांच सीबीआई के हवाले, गहलोत सरकार का फैसला

– DelhiNews 24×7 ब्यूरो

अलवर में एक मूकबधिर नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया गया है। आज एक हाईलेवल मीटिंग में ये फैसला लिया गया। इस मीटिंग के बाद सरकार ने बताया कि पीड़िता के परिवार की मांग को देखते हुए राजस्थान सरकार इस मामले की जांच किसी भी एजेंसी से कराने को तैयार है। वो पीड़िता को न्याय दिलाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।

इस मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए गहलोत सरकार ने एक एसआईटी का गठन किया था और भरोसा जताया है कि अपराधी जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। लेकिन इसमें अबतक नाकामी ही हाथ लगी है। इस बीच गहलोत सरकार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए दबाव बढ़ता गया और परिवार की मांग के बाद सरकार ने सीबीआई जांच का फैसला किया है।

इससे पहले सवाई माधोपुर में एक होटल के सामने बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था । जहां प्रियंका गांधी अपना जन्मदिन मनाने ठहरीं हुईं थी। प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने होटल शेर बाघ से हिरासत में भी लिया था। डॉ मीणा ने अलवर की घटना को राजस्थान सरकार के माथे पर कलंक करार देते हुए कहा है कि राजस्थान में अपराध चरम पर है और महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। राज्य में दलितों के साथ अपराध बढ़ता जा रहा है। अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हैवानियत की हदें पार हुई लेकिन अबतक कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। इस बीच अलवर की मूकबधिर नाबालिग का बुधवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल में ऑपरेशन किया गया। उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags