Sunday, December 15, 2024
Homeनालंदा में शराब से हुई मौतों पर बीजेपी का सवाल, क्या जहरीली...

नालंदा में शराब से हुई मौतों पर बीजेपी का सवाल, क्या जहरीली शराब पीकर मरनेवालों के परिजनों को जेल भेजा जाएगा?

– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नालंदा शराब त्रासदी को लेकर नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने से अबतक 12 लोगों की मौत हो गई है। जायसवाल ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा है कि बिहार में अवैध शराब के कारोबार में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की भागीदारी रही है। लिहाजा इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर 10 साल के लिए जेल भेजा जाना चाहिए।

जायसवाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा, ‘मैं वहां उन परिवारों को सांत्वना देने गया था जिनके सदस्यों ने जहरीली शराब के सेवन से अपनी जान गंवा दी थी। क्या पीड़ित परिवार को सांत्वना देना अपराध है?’ ‘क्या नीतीश सरकार नालंदा शराब त्रासदी में मारे गए पीड़ितों के परिवार के सदस्यों को जेल भी भेजेगी?

जायसवाल ने कहा, ‘पीड़ितों की मौत जहरीली शराब से हुई है और नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर कह रहे हैं कि पीड़ितों को मधुमेह, रक्तचाप जैसी अन्य बीमारियां थी। इस तरह के बयान अधिकारियों और शराब माफियाओं के गठजोड़ को साबित करते हैं।‘ उनका दावा है कि बिहार में अवैध शराब का धंधा पुलिस अधिकारियों की जानकारी में चलता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags