– DelhiNews24x7 ब्यूरो।
पंजाब कांग्रेस में कलह थमने का नाम ले रहा है। अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिया है। उन्होंने फतेहगढ़ साहिब जिले के बस्सी पठाना से सीट से टिकट न मिलने का ठीकरा पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर फोड़ा है। उनका कहना है कि टिकट काटे जाने के पीछे पार्टी अध्यक्ष का ही हाथ है। उन्होंने अब बस्सी पठाना से ही निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया है।
मुख्यमंत्री के भाई मनोहर सिंह चन्नी का कहना है कि वो बस्सी पठाना सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी काफी समय से कर रहे थे। पेशे से डॉक्टर मनोहर सिंह चन्नी हाल ही सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर चुनाव की तैयारी कर रहे थे। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि उनका टिकट ‘एक परिवार एक टिकट के पार्टी के सिद्धांत’ के तहत की कटा है। और उन्हें कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मुख्यमंत्री चन्नी को चमकौर से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने बस्सी पठाना से मौजूदा विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी को ही टिकट दिया है।