Sunday, December 15, 2024
Homeजन आंदोलनउड़ीसा में जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट का विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, 40...

उड़ीसा में जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट का विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर लाठीचार्ज, 40 से ज्यादा घायल

– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।

ओडिशा में जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गांव में प्रस्तावित जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट का विरोध करनेवाले ग्रामीणों पर पुलिसकर्मियों ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे और बूढ़े भी थे। लाठीचार्ज की इस घटना के बाद गांव और पास के इलाके में तनाव व्याप्त है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट के लिए पान बागानों को नष्ट कर रहा है और लोगों को जबरन घरों से बेदखल किया जा रहा है। लाठीचार्ज की इस घटना पर जगतसिंहपुर के अतिरिक्त एसपी उमेश पांडा ने कहा कि 500 से अधिक लोग रैली की अनुमति ना होने के बावजूद अवैध रूप से इकट्ठे हो गए थे। हमें भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। जिसमें कुछ ग्रामीण और पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

ओडिशा में पोस्को इस्पात संयंत्र का विरोध भी इसी तरह हुआ था। लंबे आंदोलन के बाद इस मेगा परियोजना को 2017 में निरस्त करना पड़ा था। प्रस्ताविक जेएसडब्ल्यू स्टील प्लांट के खिलाफ जगतसिंहपुर जिले के ढिंकिया गांव भी आंदोलन भी उसी दिशा में बढ़ रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags