– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही राज्य में शराबबंदी को लेकर सख्ती दिखा रहे हों, लेकिन शनिवार को उनके गृह जिले नालंदा में ही 8 लोगों की मौत शराब पीने से हो गई। पुलिस मामले की जांच चल रही है। ये घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मुहल्ले में शराब पीने से हुई। इधर, मुख्यमंत्री के गृह जिले नालंदा में ऐसी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है। उनका कहना है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। शुरूआती जांच में मामला शराब का ही नजर आ रहा है। मृतकों की उम्र 45 से 65 साल के बीच बताई जा रही है।
बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री ओर सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पिछले साल भी दीपावली के मौके पर राज्य के चार जिलों में शराब पीने से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री भी शराब के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए समाज सुधार यात्रा के तहत विभिन्न जिलों का दौरा भी कर चुके हैं।