– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बीच देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने इन सभी पांचों चुनावी राज्यों में चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो पर 15 जनवरी तक लगी रोक को बढ़ा कर 22 जनवरी कर दिया है।
हालांकि आयोग ने राजनीतिक दलों को बड़ी राहत देते हुए अधिकतम 300 व्यक्तियों या हॉल की क्षमता के 50 फीसदी उपस्थिति के साथ इनडोर सभागार में सभाएं करने की अनुमति दे दी है। चुनाव आयोग 22 जनवरी को फिर से हालात की समीक्षा करेगा। और आगे का फैसला लेगा। तब तक राजनीतिक दलों को डिजिटल प्रचार की इजाजत होगी। पांच राज्यों में पहले दौर का मतदान 10 फरवरी को होगा।