Sunday, December 15, 2024
Homeखेलकूदविराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, टीम के लिए लिखा...

विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, टीम के लिए लिखा भावुक पत्र

– DelhiNews ब्यूरो।

विराट कोहली ने शनिवार को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा है कि उन्होंने अपना काम पूरी ईमानदारी से करने की कोशिश की। इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था।

कोहली ने कप्तानी छोड़ने की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए एक लंबा पत्र भी शेयर किया है। कोहली ने लिखा है, ‘मैंने 7 वर्ष की मेहनत और संघर्ष से टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’

उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘मैं जो कुछ भी कर सकता था, मैंने हमेशा 120 फीसदी देने की कोशिश की, लेकिन जब मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो यह करना सही नहीं होगा। मेरे मन में एक स्पष्टता है और मैं अपनी टीम से बेईमानी नहीं कर सकता।’

कोहली ने बीसीसीआई को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा है, ‘मुझे इतने लंबे समय तक देश का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए धन्यवाद और इससे भी ज्यादा धन्यवाद टीम के साथियों का जिन्होंने मेरे विजन को हकीकत में बदला और पहले दिन से ही कभी हार नहीं मानी।’ उन्होंने टीम के साथियों के लिए लिखा है कि, ‘आप लोगों ने मेरी इस यात्रा के बेहद खूबसूरत और यादगार बनाया।’

उन्होंने टीम के कोच रहे रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ को भी थैंक्यू कहा है। टेस्ट कप्तानी से हटने की घोषणा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags