– DelhiNews 24×7 ब्यूरो।
तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को अवनियापुरम जल्लीकुट्टू के दौरान भड़के एक बैल ने 18 साल के एक दर्शक को सींग से चीरकर मार डाला। पोंगल के दिन बैल को नियंत्रित करने के इस लोकप्रिय खेल में प्रतिस्पर्धियों और बैल मालिकों समेत करीब 80 लोग घायल हो गए।
इस पारंपरिक खेल में 24 बैलों को नियंत्रित कर अवनिपुरम का कार्तिक प्रथम स्थान पर आया। बीते साल 16 बैलों को नियंत्रित करने वाले कार्तिक ने कहा, ‘काश मैं कुछ और बैलों को नियंत्रित कर पाता।” कार्तिक ने इस सीजन के विजेता के तौर पर ट्रॉफी ली और कार जीती। मुरूगन ने 19 बैलों को नियंत्रित कर दूसरा पुरस्कार और भरत कुमार ने 11 बैलों को नियंत्रित कर तीसरा पुरस्कार जीता।
इस प्रतियोगिता में मनप्पराई के देवासगयाम के बैल को सर्वश्रेष्ठ का बैल का खिताब दिया गया। क्योंकि उसे कोई काबू में नहीं कर पाया। यहां अननियापुरम में करीब 641 बैल इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आए थे। सरकार ने सख्त कोविड नियमों और 50 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की इजाजत दी थी।