– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया। हालांकि बीएसई सेंसेक्स तथा एनएसई निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा।
पूरे कारोबार के दौरान बाजार में नरमी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 12.27 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 61223.03 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.05 अंक यानी 0.01 फीसदी नुकसान के साथ 18255.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ एशियन पेंट्स सर्वाधिक नुकसान में रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक, एचयूएल, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी तथा भारती एयरटेल भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाले शेयरों में टीसीएस, इन्फोसिस, एल एंड टी, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। सेंसेक्स के 18 शेयर नुकसान में और 12 लाभ में रहे। अभी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुए पेटीएम के शेयरों में करीब 8 फीसदी का उछाल दखा गया। शेयर बाजार के आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1390.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।