– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर गुरुवार को 5 फीसदी से ज्यादा और गिरकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। एनएसई पर पेटीएम के शेयर गुरुवार को 5.17 फीसदी गिरकर 1025 रुपए पर पहुंच गए। जो अबतक का सबसे निचला स्तर है। पेटीएम के शेयरों में ताजा गिरावट ने उन निवेशकों को परेशान कर दिया है जिन्होंने मोटे मुनाफे के लिए इस में पैसा लगाया था। लेकिन उन्हें अबतक निराशा ही हाथ लगी है।
लगातार गिरावट से जूझ रहे पेटीम के शेयरों की शेयर बाजार में एंट्री करीब दो महीने पहले 18 नवंबर 2021 को हुई थी। लेकिन लिस्टिंग के पहले ही दिन पेटीएम के शेयरों में करीब 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। तबसे ये अब तक अपने 2105 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1025 रुपये तक गिर चुका है। ऐसे में शेयर बाजार के जानकार छोटे निवेशकों को पेटीएम के शेयरों से दूर ही रहने की सलाह दे रहे हैं।
लिस्टिंग के बाद से पेटीएम के शेयरों में इतनी गिरावट आ जाने के बाद भी कई ब्रोकरेज फर्म इसे लेकर सकारात्मक नहीं है। हालांकि कंपनी के निदेशकों का मानना है कि जल्दी ही इस शेयर में खरीदारी देखने को मिल सकती है। क्योंकि कंपनी का कारोबार बेहतर है और आने वाले क्वर्टर में कंपनी के प्रदर्शन के और बेहतर होने की उम्मीद है।