– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। कोरोना वायरस के फैलाव के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 28 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 31 मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमण दर 29.21 फीसदी जा पहुंचा है। हालांकि दिल्ली सरकार ने फिर
कहा है कि अभी लॉकडाउन लगाने का उनका कोई इरादा नहीं है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 28867 मामले सामने आए हैं, वहीं 31 मौतें दर्ज होने के बाद अब मौतों का आंकड़ा कुल 25271 पहुंच गया है। दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 94160 हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के मुताबिक डेथ कमेटी के ऑडिट के अनुसार कोरोना से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा संख्या उन मरीजों की है जो किसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती थे।