– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की पहली सूची आज जारी कर दी गई। 29 प्रत्याशियों की सूची में समाजवादी पार्टी के 10 और राष्ट्रीय लोक दल के 19 उम्मीदवारों के नाम हैं। दूसरी सूची में अगले एक-दो दिनों में जारी की जाएगी।
खबर है कि इस क्षेत्र यानी पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई अहम सीटों पर अभी प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है। जिन पर मंथन चल रहा है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि दोनों पार्टियों के उम्मीदवार एक-दूसरे के चुनाव चिन्ह पर भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं ताकि मतदाताओं के लिए सहूलियत हो।