– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे को लेकर केजरीवाल की दुविधा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। केजरीवाल भगवंत मान को सबसे लोकप्रिय चेहरा और अपनी पहली पसंद तो बताते हैं लेकिन नाम का एलान करने में कन्नी काट जा रहे हैं। यही नजारा आज केजरीवाल की इमरजेंसी प्रेस कांफ्रेंस में भी नजर आया। जिसमें उन्होंने भगवंत मान के नामके एलान से पहले रायशुमारी का एक नया शिगूफा छोड़ दिया।
आज आनन-फानन में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में एक टेलीफोन नंबर जारी किया जा रहा है। जिसपर कॉल कर जनता अपनी पहली पसंद बता सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो खुद भी इस दौड़ में शामिल हैं? तो उन्होंने मुख्यमंत्री की रेस में खुद के शामिल होने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपना हाथ काटकर जनता के हाथ में दे दिया है और अब आखिरी फैसला पंजाब की जनता को ही करना है कि उनका सीएम कौन होना चाहिए।