– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के निपटारे के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य कमांडरों के बीच हुई 14वें दौर की बातचीत फिर बेनतीजा रही। बातचीत में भारत ने लद्दाख से सटे हॉट स्प्रिंग, डेप्सांग और डेमचोक इलाकों में चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी पर जोर दिया। पूर्वी लद्दाख इलाकों में टकराव के बाद बीते 20 महीनों से दोनों देशों की सीमाओं पर गतिरोध जारी है। हालांकि कई स्थानों से भारत-चीन ने अपनी सेनाएं पीछे हटाई हैं। लेकिन कई स्थानों पर गतिरोध कायम है।
इस बीच सेना प्रमुख एम एम नरवणे ने कहा कि हर दौर की वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकलता है। लेकिन पिछले कई दौर की बातचीत के बाद पीपी-14, पेंगोंग झील के दक्षिण एवं उत्तरी तट एवं कैलाश रेंज के अलावा पीपी-17 से चीनी सैनिकों की वापसी हुई है। इस बार भी पीपी-15 यानी हॉट स्प्रिंग क्षेत्र से मुद्दों का समाधान की उम्मीद है।
14वें दौर की कोर कमांडर स्तर की वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर चुशुल-मोल्दो बैठक स्थल पर हुई। वार्ता के बाद साक्षा बयान में एकबार फिर से आपसी भरोसा कायम करने और एक-दूसरे के नजरिए को समझने जैसी गोलमोल बातें ही कही गई है। इससे पहले 13वें दौर की वार्ता बीते साल 10 अक्टूबर को हुई थी, मगर उसके भी अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आए थे।