– DelhiNews 24×7 ब्यूरो
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे में 3 यात्रियों की मौत और 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर है। कई यात्री क्षतिग्रस्त डिब्बे में फंसे हुए हैं। जिन्हें बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। ये ट्रेन बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घटना पर है। आला अफसरों की एक टीम को भी घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पटना से गुवाहाटी के बाच मैनागुड़ी पार करते वक्त ये हादसा शाम के करीब 5 बजे हुआ। इस हादमें ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं। ट्रेन में करीब 900 य़ात्री सवार थे। राहत एवं बचाव के काम तुरंत शुरू कर दिए गए हैं। एंबुलेंस की करीब 50 गाड़ियों को इस काम में लगाया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। रेलवे ने भी इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है। हादसे के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है।
इस बीच रेलवे ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों के लिए एक लाख रुपए मुआवजे का एलान किया गया है। रेलमंत्री अश्विनी वैषणव भी जल्द ही मौका-ए वारदात पर पहुंचने वाले हैं।