Sunday, December 15, 2024
Homeपीएम सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

पीएम सुरक्षा चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 5 सदस्यीय कमेटी

-DelhiNews 24×7 ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक पांच सदस्यीय कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है। इस कमेटी की अगुवाई रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा करेंगी। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार की सभी मौजूदा जांच समितियों पर रोक लगा दी है। इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों ने एक दूसरे पर पक्षपात का आरोप लगाया था।

जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में गठित इस कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) इंदु मल्होत्रा, डीजी एनआईए, डीजी चंडीगढ़ और पंजाब के एडीजीपी (सुरक्षा) शामिल होंगे। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को मामले से जुड़े सभी रिकॉर्ड कमेटी की चेयरपर्सन इंदु मल्होत्रा को सौंपने के निर्देश भी दिए।

सुप्रीम कोर्ट ने अभी अपने आदेश में जांच की कोई समय सीमा तय नहीं की है। कोर्ट ने कहा है कि समिति जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट देगी। कमेटी ये अध्ययन करेगी कि सुरक्षा में चूक का मूल कारण क्या था? सुरक्षा को और चाक चौबंद बनाने के लिए और कौन कौन से सुरक्षा उपाय किए जा सकते हैं, कमेटी इसके बारे में भी अपनी राय से सुप्रीम कोर्ट को अवगत कराएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags