-DelhiNews24x7 ब्यूरो
हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। इस तरह के कई और मामले अदालत में लंबित रहने का उल्लेख करते हुए कोर्ट ने इसकी सुनवाई दस दिन बाद करने की बात कही है।
इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील वकील कपिल सिब्बल ने 23 जनवरी को अलीगढ़ में आयोजित होने वाली धर्म संसद पर रोक लगाने की मांग भी की। इस पर कोर्ट ने कहा कि वह इसके लिए पहले राज्य सरकार को ज्ञापन दें।
दरअसल उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई धर्म संसद में भड़काऊ भाषण का एक वीडियो सामने आने के बाद से बवाल मच गया। इस धर्म संसद में कहा गया था कि धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को हथियार उठाने की जरूरत है। इसमें मुस्लिम आबादी को लेकर भी आपत्तिजनक बयान दिए गए थे। इस तरह के भड़काऊ भाषण के खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार कुरबान अली ने याचिका दायर की है।