-विमल कुमार
हनुमान- क्या प्रभु? आपको अनंत की शादी में बुलावा नहीं आया था?
राम- पवनसुत! तुम किस अनंत की बात कर रहे हो? मैं तो केवल इस ब्रह्मांड को ही अनंत मानता हूं तो यह दूसरा अनंत कौन है?
हनुमान- प्रभु!आजकल तो देश के बड़े-बड़े पूंजीपति ही अनंत है उन्हीं का साम्राज्य है उन्हीं का ब्रह्मांड है।
प्रभु! मैं तो अनंत अंबानी की बात कर रहा हूं।
राम- मुकेश अम्बानी के पुत्र, तो क्या अनंत अंबानी की कोई शादी थी?
हनुमान- प्रभु! आप किस दुनिया में रहते हैं। देखा नहीं पिछले एक सप्ताह से मीडिया में घमासान मचा हुआ है। रोज कोई न कोई उसकी शादी का वीडियो बना रहा है रील बना रहा उसे टी वी पर दिखा रहा है वही तो इस समय राष्ट्रीय खबर है। बाकी खबरों पर कौन ध्यान दे रहा है? इतना ही नहीं हिंदी की एक वरिष्ठ लेखिका ने तो अनंत अंबानी को एक अत्यंत मानवीय उदार और उदात्त व्यक्तित्व की चर्चा की है।
राम- हां, मुझे भी किसी ने बताया। वह किसी कुल की श्रेष्ठ है।

हनुमान- प्रभु! लेकिन मुझे तो इस बात को लेकर गहरा दुख है कि उस प्री वेडिंग में आपको नहीं बुलाया गया। जहां बड़े-बड़े स्टार थे जहां बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ी थे और तो और मार्क जुकरबर्ग साहब भी थे पर आपको इनविटेशन नहीं था। लेकिन मुझे आश्चर्य इस बात का हो रहा है कि आपकी प्राण प्रतिष्ठा में तो अंबानी जी गए थे तो फिर उन्होंने आपको अपने पुत्र की प्री वेडिंग में क्यों नहीं बुलाया? हमने तो यह सुना आपके विवाह से भी ज्यादा शानदार प्री वेडिंग इवेंट वहां मनाया गया। आज तुलसीदास होते तो जरूर उस प्री वेडिंग इवेंट का अपने दोहे में वर्णन करते ।जैसे उन्होंने आपके विवाह का वर्णन किया था।
राम- लेकिन हनुमान! हमने तो कोई प्री वेडिंग इवेंट नहीं किया था। हम तो सीधे स्वयंवर में गए थे और जब हमने राजा दशरथ का धनुष तोड़ा था तब सीता ने हमें वरण किया।
हनुमान- लेकिन प्रभु!अब जमाना बदल गया है। अब प्री वेडिंग होने लगा है। उसके बाद वेडिंग होगा और उसके बाद पोस्ट वेटिंग होगा। अभी आप देखते जाइए पूरा ट्रेलर बाकी है।
राम- क्या पता! पोस्ट वेडिंग का इनविटेशन मुझे आये। तब हम दोनों साथ चलेंगे।
हनुमान- जैसी आपकी इच्छा प्रभु!
(Disclaimer: प्रभु श्रीराम और हनुमानजी के बीच ये काल्पनिक संवाद है)