नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गुरुवार को दिल्ली में CWC यानी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। जिसमें सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में CWC के कई सदस्यों ने राहुल गांधी से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का आग्रह किया।
ये जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले कई महीनों से कई नेता और कार्यकर्ता एक स्वर में मुझसे कह रहे हैं कि राहुल गांधी से पूर्व से पश्चिम, भारत जोड़ो यात्रा करने का आग्रह करें। मैंने कार्यसमिति की बैठक में ये बात राहुल गांधी के सामने रखी है। लेकिन इस यात्रा को लेकर अंतिम फैसला राहुल गांधी पर ही छोड़ दिया है।
CWC की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुरुआती वक्तव्य दिया। उन्होंने तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनने पर खुशी जाहिर की लेकिन विधानसभा चुनावों में उम्मीद के मुताबिक़ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिज़ोरम में कामयाबी नहीं मिल पाने की समीक्षा की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा चुनावों के लिए कई नए कदम उठाए हैं और हमें उम्मीद है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी। इस मौके पर उन्होंने तेलंगाना के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा वहीं के लोगों के जनादेश पर खरा उतरना हमारी जिम्मेदारी है, जिसे हम पूरा करेंगे।