Wednesday, January 22, 2025
Homeबाजार व्यापारआरबीआई ने 6.5% फीसदी रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, जीडीपी...

आरबीआई ने 6.5% फीसदी रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान

नई दिल्ली। आरबीआई ने लगातार पांचवी बार रेपो रेट में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था में और सुधार के संकेत भी दिए हैं। आरबीआई गवर्नर का कहना है कि घरेलू मांग के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी जारी है। लागत खर्च में कमी से विनिर्माण क्षेत्र में मजबूती आई है। सरकारी खर्चे से निवेश के रफ्तार में आई तेजी है।

Photo: Social Media

आरबीआई की मोद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए शक्तिकांत दास ने बताया कि वैश्विक अनिश्चितता के माहौल में भी भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूती दिखाई है। बैंकों के बैलेंस शीट में भी मजबूती दिखाई दे रही है। लिहाजा आरबीआई की एमपीसी ने रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर ही बनाए रखने का फैसला लिया है। आरबीआई गवर्नर के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags