Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावराहुल गांधी को "मूर्खों का सरदार" कहे जाने के मामले की कांग्रेस...

राहुल गांधी को “मूर्खों का सरदार” कहे जाने के मामले की कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की

चुनाव आयोग सत्ता के इशारे पर काम कर रहा है अब ये बात किसी से छिपी नहीं रह गई है। हालांकि आज भी दूसरे राजनीतिक दल संविधान और लोकतंत्र का वास्ता देकर उनसे न्याय की उम्मीद रखते हैं। लेकिन बीते दिनों में चुनाव आयोग का जो रवैया सामने आया है वो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत की ओर इशारा कर रहा है।

-अरविंद कुमार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी को परोक्ष रूपसे “मूर्खों का सरदार” तथा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा “राहु केतु” तथा उनके “वंश” के बारे में कहे जाने के मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की है और इस संबंध में कार्रवाई की भी मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से आज शाम मिलकर यह शिकायत की।

Photo: Social Media

श्री सिंघवी ने इन अधिकारियों से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी ने 24 नवंबर को एक जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राहुल गांधी को परोक्ष रूप से “मूर्खों का सरदार” कहे जाने तथा गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मध्य प्रदेश के चुनाव में “राहु केतु” तथा राजस्थान में उनके “वंश” के बारे में टिप्पणी किये जाने के मामले में भी कार्रवाई करने की मांग की है ।

उन्होंने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर होता है। और जो लोग ऊंचे ओहदे पर होते हैं उनसे और अधिक जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है। लेकिन मोदीजी और अमित शाह ने तीन स्थानों पर राहुल गांधी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर “आदर्श आचार संहिता” का उल्लंघन किया है। सिंघवी ने कहा कि हमें घोर आश्चर्य है कि चुनाव आयोग ने इस मामले हमारा पक्ष सुनने के लिए हमें बुलाया तक नहीं। पहले इससे कम गम्भीर मामलों में चुनाव आयोग फौरन कर्रवाई करता रहा है, इसलिए उससे उम्मीद की जाती है कि वह करवाई करेगा।

Photo: Social Media

उन्होंने तेलंगाना में टीआरएस द्वारा मतदान के पूर्व साइलेंस पीरियड में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की आशंका भी जताई। बतौर उदाहरण उन्होंने मध्यप्रदेश में भी साइलेंस पीरियड में मुख्यमंत्री द्वारा जनता वार्तालाप के नाम पर चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया। बालाघाट में जिला चुनाव अधिकारी द्वारा मत पत्र से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगा। इस संबंध में वीडियो भी पेश किये गए। जिसमें साफ दिख रहा है कि जो रक्षक है वही भक्षक बन बैठा है। चुनाव आयोग ने “पनौती” कहे जाने के मामले में राहुल गांधी को तो नोटिस भेजा, लेकिन प्रधानमंत्री द्वारा राहुल गांधी को परोक्ष रूप से “मूर्खों का सरदार” कहे जाने पर आज तक नोटिस नहीं भेजा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags