Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावतेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, बीजेपी की हालत...

तेलंगाना में बीआरएस और कांग्रेस में कांटे की टक्कर, बीजेपी की हालत वोटकटुआ जैसी

तेलंगाना विधानसभा चुनाव मे बीजेपी जोर तो लगाती दिखती है लेकिन उसका जोर ज्यादातर शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित है। हैदराबाद की बड़ी सभाओं में वो ये जताने की कोशिश करती है कि उनका मुकाबला बीआरएस से है। लेकिन यहां के लोग इस सच्चाई से वाकिफ है कि बीजेपी दरअसल बीआरएस की मदद में अपना ज्यादा वक्त लगा रही है। ताकि किसी तरह कांग्रेस को सत्ता में आने से रोका जा सके। वरंगल से संजय कुमार की ग्राउंड रिपोर्ट।

काजीपेट, तेलंगाना। काजीपेट स्टेशन पर उतरते ही इस बात का एहसास होने लगता है कि तेलंगाना में अबकी मुकाबला बेहद दिलचस्प होने जा रहा है। राजधानी एक्सप्रेस में रेलवे के एक कर्मचारी ने हमें पहले ही बता दिया कि तेलंगाना में लड़ाई बीआएस और कांग्रेस के बीच ही है। और इस मुकाबले में कांग्रेस भारी पड़ रही है।

Photo: delhinews24x7.com

क्योंकि यहां के लोग बदलाव चाहते हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग एक तो केसीआर का चेहरा देख-देखकर उब गए हैं और दूसरा, केसीआर ने कोई नया काम भी नहीं किया है, जो लोगों को आकर्षित कर सके। जहां तक केसीआर की योजनाओं का सवाल है तो कांग्रेस ने बीआरएस से दो कदम आगे बढ़कर घोषणाएं कर दी हैं।

जिस रायतु बंधु योजना की रकम जारी करने को लेकर दिल्ली में इतना बवाल मचा था उसपर य

Photo: delhinews24x7.com

हां के लोगों का कहना है कि चलो 28 नवंबर नहीं 1 दिसंबर को मिल जाएगा। उससे क्या फर्क पड़ता है। असली मुद्दा तो ये हैं कि कांग्रेस ने इसे बढ़ाकर 10 हजार से 15 हजार करने की बात की है। और जो योजना एकबार शुरू हो गई उसे कोई सरकार बंद नहीं कर सकती। लिहाजा केसीआर को रायतु बंधु योजना की रकम के बंटवारे पर रोक का कोई खामियाजा तो नहीं होने जा रहा। हां, तात्कालिक लाभ की उनकी कोशिश को पलीता जरूर लग गया है।

Photo: delhinews24x7.com

खैर, काजीपेट स्टेशन के बाहर सबसे पहले हमारा सामना हुआ ऑटोवालों से। सब के सब कांग्रेस के वोटर निकले। भाषा की समस्या सामने आई तो उन्होंने कांग्रेस का निशान दिखाकर अपनी बात समझाने की कोशिश की। ये दृश्य हमारे सामने बार बार उपस्थित हुआ। चाहे काजीपेट हो, हनुमकोंडा हो, या फिर वरंगल। हर जगह लोगों ने ये जानकर कि हमें तेलुगु नहीं आती, उन्होंने अपनी बात इशारों-इशारों में समझा दी। इसमें कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी तीनों के वोटर शामिल थे। कोई हाथ हिलाकर दिखाता, तो कोई गाड़ी चलाने लगता तो कोई फूल की ओर इशारा करता। लेकिन इस ट्राई सिटी में हमें एआईएमआईएम का एक भी नामलेवा तक नहीं मिला। एक और बात जो समझ में आई कि भाषा लोगों के सा

Photo: delhinews24x7.com

थ बातचीत में कहीं बाधा नहीं बनती। आप चाहें तो अपनी बात कह भी सकते हैं और उनकी बात समझ भी सकते हैं।

हनुमकोंडा बस स्टैंड पर ज्यादातर कांग्रेस के समर्थक मिले। लेकिन यहां बीआरएस के समर्थक भी कम नहीं थे। इक्का-दुक्का कमल छाप वाले भी मिले। जो ये कहते पाए गए कि बीजेपी का अंडरकरंट है। जो आपको दिखाई और सुनाई नहीं देगा। दरअसल वो अपनी झेंप मिटाने के लिए ही ऐसा कह रहे थे। वरंगल रेलवे स्टेशन पर भी एक-दो मोदीभक्त मिल गए। वो भी बीजेपी के जीतने को लेकर आश्वस्त नजर आए। एक ऑटो चालक ने साफ कहा कि जैसे एआईएमआईएम वालों ने साफ-साफ बीआरएस का समर्थन कर दिया है, वैसे ही बीजेपी को भी साफ-साफ समर्थन कर देना चाहिए। बेवजह का चुनाव प्रचार कर लोगों को पागल बनाए दे रहे हैं। उन्हें इस इलाके में एक भी सीट नहीं मिलने जा रहा है।

Photo: delhinews24x7.com

काजीपेट, वरंगल और हनुमकोंडा में कहीं भी झंडे, पोस्टर और बैनर नहीं दिखाई देते। अलबत्ता एक-दो जगह पर बीजेपी की प्रचार गाड़ी और कुछ कार्यकर्ता जरूर नजर आए। बाकी बीजेपी के समर्थक चिराग लेकर ढूंढने से भी नहीं मिले। एक खास बात जो देखने में आई कि तेलंगाना स्टेट ट्रांसपोर्ट में काम करने वाले करीब-करीब सभी कर्मचारी कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए। चाहे वो महिला बस कंडक्टर हों या पुरुष। ऑटो वालों का भी यही हाल था। हां, मध्यवर्ग के कुछ लोग जरूर मिले, जिन्होंने कहा कि बीआरएस की सरकार लौटकर आएगी। इसकी सबसे बड़ी वजह उन्होंने ये बताई कि यहां 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई होती है। केसीआर सरकार ने जन कल्याण की कई योजनाएं चला रखीं है, जिनका लाभ किसानों को मिल रहा है। हालांकि लोग दबी जुबान में केसीआर सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की बात भी करते नजर आए।

Photo: delhinews24x7.com

इस ट्राई सिटी में मुसलमानों की आबादी 10 फीसदी से ज्यादा है। लिहाजा मुस्लिम वोट किसे मिलेगा? ये जानने के लिए मैंने काजीपेट दरगाह का रुख किया। वहां ज्यादातर लोग कांग्रेस के वोटर ही निकले। एआईएमआईएम का नाम सुनते ही लोग मुह बिचका कर कहने में देर नहीं लगाई कि वो तो हैदराबाद की पार्टी है। यहां से उनका यानी ओवैसी साहब का कोई लेना-देना नहीं है। कई लोगों ने ये भी बताया कि कांग्रेस के खिलाफ बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम की तिकड़ी चुनाव लड़ रही है। इसलिए मुकाबला कांटे का है। क्योंकि बीजेपी कन्फ्यूजन फैलाकर कांग्रेस के वोट काटेगी। लेकिन उसे इस इलाके की एक दर्जन सीटों में से एक भी सीट नहीं आने जा रही।

ट्राई सिटी यानी काजीपेट, हनुमकोंडा और वरंगल में तीन विधानसभा क्षेत्र हैं।

Photo: delhinews24x7.com

वरंगल पश्चिम, वरंगल पूर्व और वर्धनपेट। और अगर हम संयुक्त वरंगल की बात करें तो जनगांव, महबूबाबाद, वारंगल ग्रामीण, वारंगल शहरी (हनुमकोंडा), जयशंकर, भूपालपल्ली, मुलुगु जिले को मिलाकर 12 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनावों में बीआरएस को इन 12 सीटों में से 10 सीटों पर जीत मिली थी। ये इलाका कभी बीआरएस का गढ़ रहा था। लेकिन इस चुनाव में जनता बदलाव के मूड में दिखाई दे रही है। जिसकी सबसे बड़ी वजह बेरोजगारी, सरकारी नौकरियों में अनियमितता और भारी भ्रष्टाचार के साथ ही सत्ता विरोधी लहर का असर माना जा सकता है। जो दिखाई भी दे रहा है और सुनाई भी पड़ रहा है।

(रिसर्च इनपुट: रिज़वान रहमान)

संजय कुमार
संजय कुमार
संजय कुमार 1998 से अबतक टीवीआई, आजतक, इंडिया टीवी, राज्यसभा टीवी से जुड़े रहे हैं। बीते दो साल से स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के कार्यकारी संपादक हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags