हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस को सत्ता हाथ में आती हुई दिखाई दे रही है। लिहाजा कांग्रेस के सभी नेताओं ने केसीआर सरकार के खिलाफ कारपेट बॉम्बिंग शुरू कर दी है। कांग्रेस का लक्ष्य तेलंगाना में बीआरएस-बीजेपी-एआईएमआईएम के भीतरी गठजोड़ को उजागर करने पर है, ताकि तेलंगाना में वोटों का बंटवारा ना हो सके। इसी रणनीति के तहत तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के एंडोले में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केसीआर और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी चाहते हैं कि केसीआर सत्ता में बने रहें। तेलंगाना में दरअसल बीआरएस और बी
जेपी के बीच छुपी साझेदारी है। कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में केसीआर को हराना है और फिर केंद्र से मोदी सरकार को हटाना है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी, बीआरएस और एमआईएम एक साथ हैं और कांग्रेस इन सभी से लड़ रही है। राहुल ने तेलंगाना के लोगों को याद दिलाया कि किस तरह बीआरएस ने जनविरोधी जीएसटी, नोटबंदी और कृषि बिलों पर मोदी सरकार का समर्थन किया था।
राहुल गांधी ने बीजेपी-बीआरएस के बीच गठबंधन को और स्पष्ट करते हुए कहा कि ‘चूंकि मैं हर दिन बीजेपी से लड़ता हूं, मेरे खिलाफ 24 मामले हैं, लेकिन केसीआर के खिलाफ ईडी, सीबीआई या आईटी का एक भी मामला नहीं है।’ राहुल गांधी ने एमआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी कांग्रेस बीजेपी से लड़ रही है वहां वह बीजेपी की मदद के लिए अपने उम्मीदवार उतार देती है। उन्होंने केसीआर सरकार में परीक्षा के प्रश्नपत्रों के लीक होने का जिक्र करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने यहां के युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। पेपर लीक ने उनके सारे सपने चकनाचूर कर दिए हैं।
राहुल गांधी ने 30 नवंबर यानी मतदान के दिन विधानसभा चुनाव को ‘दोराला सरकार’ और ‘प्रजला सरकार’ के बीच की लड़ाई बताया। उन्होंने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो जनता का शासन लाएगी। गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के हक में काम करेगी।
उन्होंने केसीआर सरकार को पूरे देश में सबसे भ्रष्ट बताते हुए कहा कि तेलंगाना के लिए लड़ते समय लोगों ने एक ऐसी सरकार का सपना देखा था जो गरीबों, आदिवासियों, किसानों और कमजोर वर्गों के लिए काम करेगी। लेकिन आज उनका सपना टूट गया है। उन्हें एहसास हो गया है कि यहां एक ही परिवार उन पर शासन कर रहा है। राहुल गांधी ने वोटरों के सामने केसीआर और उनके परिवार द्वारा लूटा गया पैसा वापस लाने और कांग्रेस की छह गारंटी लागू करने का वचन भी दोहराया।