Friday, April 4, 2025
Homeबाजार व्यापारएक ही दिन में 10 फीसदी तक उछले LIC के शेयर, नए...

एक ही दिन में 10 फीसदी तक उछले LIC के शेयर, नए कारोबार में मुनाफे का दिखा असर

शेयर बाजार की रफ्तार इन दिनों सुस्त ही चल रही है। लेकिन आज अपने लिस्टिंग प्राइस से 44 फीसदी तक टूटे एलआईसी के शेयर में तूफानी तेजी देखने में आई। य़े पहला मौका है जब लिस्टिंग के बाद एलआईसी के शेयर एक ही दिन में 10 फीसदी तक उछल गए हैं। इसकी वजह है नए कारोबार से एलआईसी को होने वाला मुनाफा और भविष्य की बेहतर योजनाएं। जिन्हें देखते हुए निवेशक आज अरसे से ठंडे पड़े एलआईसी के शेयर खरीदने को टूट पड़े। दरअसल पहली छमाही में एलआईसी की नई पॉलिसी प्रीमियम आय (व्यक्तिगत कैटेगरी) 2.65 फीसदी बढ़कर 25184 करोड़ हो गई है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में ये 24535 करोड़ रुपए थी।

Photo: Social Media

एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में लांच हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 949 रुपए था। हालांकि बड़े तामझाम के साथ लॉच एलआईसी के शेयर ने निवेशकों को अबतक निराश ही किया है। 17 मई 2022 को कमजोर लिस्टिंग के बाद से गिरावट झेल रहा एलआईसी का शेयर 23 मार्च 2023 को अपने सबसे निचले स्तर 530 रुपए को छुआ था। हालांकि आज के कारोबार में एलआईसी का शेयर 10 फीसदी की छलांग लगा कर 681.80 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, क्लोजिंग पर शेयर की कीमत 677.65 रुपए रही। एलआईसी का मार्केट कैप भी बढ़कर 4 लाख 28 हजार करोड़ को पार कर गया है। निवेशकों को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष 23-24 में नई पॉलिसी के प्रीमियम में डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ निवेशकों को मिलेगा। वहीं एलआईसी आने वाले दिनों में तीन-चार नए प्रोडक्ट भी लांच करने जा रही है। जो इस शेयर को लेकर निवेशकों के सकारात्मक रूख को बनाए रख सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags