Friday, April 4, 2025
Homeजन आंदोलनराजनीतिक संगठनराजस्थान के लिए कांग्रेस का 'जन घोषणा पत्र' जारी, 4 लाख सरकारी...

राजस्थान के लिए कांग्रेस का ‘जन घोषणा पत्र’ जारी, 4 लाख सरकारी नौकरियों का वादा

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की तरह ही राजस्थान में बीजेपी के घोषणा पत्र का इंतजार किया और जब बीजेपी का घोषणा पत्र सामने आ गया तो अपने जन घोषणा पत्र में उससे चार कदम आगे निकल गई। बीजेपी ने जहां 2.5 लाख नई सरकारी नौकरी का वादा किया है वहीं कांग्रेस ने 4 लाख नई सरकारी नौकरियों का वादा कर बीजेपी को सकते में ला दिया है।

जयपुर। राजस्थान चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें 4 लाख युवाओं को नई सरकारी नौकरी और 10 लाख नए रोजगार देने के वादे के साथ ही किसानों, मजदूरों और महिलाओं के लिए भी कई बड़े और खास ऐलान किए गए हैं। हालांकि कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र जारी करने में थोड़ा वक्त लिया ताकि वो हर मामले में बीजेपी के घोषणा पत्र से आगे बढ़कर वादे कर सके। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में महज 2.5 लाख युवाओं को नई सरकारी नौकरी देने की बात कही है। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे।

Photo: Social Media

कांग्रेस ने आज जारी अपने घोषणा पत्र में किसानों-मजदूरों का खास ख्याल रखा है। जिसमें किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने की बात कही गई है। दो लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने की बात है। मजदूरों के लिए मनरेगा में रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन करने की बात है। इसी तरह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार की अवधि बढ़ाकर 150 दिन करने का वादा भी किया गया है।

Photo: Social Media

जयपुर में आज कांग्रेस का जन घोषणा पत्र जारी करते हुए घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से जो 7 गारंटी दी गई हैं वो उनकी सरकार की प्राथमिकता रहेंगी। इस चुनाव घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने मिशन 2030 के लिए एक सर्वे कराया था। जिसमें एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी राय दी थी। चुनाव घोषणा पत्र को तैयार करते वक्त उनकी राय को ध्यान में रखा गया है। क्योंकि हमारी सोच है कि “एक तो झूठे वादे करो मत और अगर वादा करो तो उसे निभाओ।”

उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में हमारे कानून और हमारी गारंटी वाली स्कीमों की चर्चा देश में हो रही है। बीजेपी वाले पेपर लीक का मुद्दा बनाते हैं, “जरा उनसे पूछो कि किसी राज्य में उन्होंने अभी तक किसी को अरेस्ट किया है क्या? कोई कानून बनाया है क्या?”

Photo: Social Media

कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कहा गया है कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। महिला सुरक्षा हेतु प्रहरियों की नियुक्ति होगी। परिवहन में जारी यात्रा किराए में छूट के अलावा फ्री मासिक कूपन भी जारी किए जाएंगे। चिकित्सा क्षेत्र में चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया जाएगा। नि:संतान दंपति हेतु आईवीएफ नेशनल पैकेज, चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा में शामिल किया जाएगा। साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को ‘गिग वर्कर्स अधिनियम’ के तहत लाया जाएगा। ये गिग वर्कर्स, ऑनलाइन कंपनियों के साथ डिलीवरी से जुड़े कार्य करने वाले कर्मचारी होते हैं। जिनकी तादाद आज राजस्थान में लाखों में है।

संजय कुमार
संजय कुमार
संजय कुमार 1998 से अबतक टीवीआई, आजतक, इंडिया टीवी, राज्यसभा टीवी से जुड़े रहे हैं। बीते दो साल से स्वराज एक्सप्रेस न्यूज चैनल के कार्यकारी संपादक हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags