Sunday, December 15, 2024
Homeदिल्ली दरबारदिल्ली विश्वविद्यालय में पूजा पाठ के साथ अब "हिन्दू अध्ययन केंद्र" का...

दिल्ली विश्वविद्यालय में पूजा पाठ के साथ अब “हिन्दू अध्ययन केंद्र” का उद्घाटन

-अरविंद कुमार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में अब विधिवत पूजा पाठ के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय में हिन्दू अध्ययन केन्द्र आज से शुरू हो गया। इसमें एमए के लिए शैक्षणिक कैलेंडर और सोमवार को कक्षाएं शुरू करने की घोषणा के साथ इस केंद्र को लांच किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने हिंदू अध्ययन केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान साउथ कैंपस के निदेशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह, कला संकाय के डीन अमिताव चक्रवर्ती, हिन्दू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो. ओम नाथ बिमली और संयुक्त निदेशक डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा, अन्य डीन, विभाग प्रमुख, प्रिंसिपल तथा प्रोफेसर भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा “सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज में किया गया शोध देश भर में संचालित हिन्दू अध्ययन केन्द्रों में अध्ययन के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित करेगा।”

Photo: delhinews24x7.com

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक हवन का कार्यक्रम किया गया जिसमें कुलपति प्रो. योगेश सिंह मुख्य यजमान रहे। यज्ञ के बाद सभी के लिए प्रसाद वितरण किया गया। प्रश्नोत्तर सत्र में प्रो. श्री प्रकाश सिंह ने विद्यार्थियों की चिंताओं पर ध्यान दिया और बताया कि कैसे यह केंद्र स्वाभाविक रूप से अंतःविषय प्रकृति का है। इस चर्चा में शामिल होते हुए, डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ने केंद्र में पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में बात की।

Photo: delhinews24x7.com

उन्होंने बताया कि हिंदू अध्ययन, राजनीति विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य के साथ-साथ पांडुलिपि विज्ञान और डेटा जैसे कौशल-विषय हैं। प्रथम सेमेस्टर में जहां हिंदू धर्म और दर्शन के अध्ययन, संरक्षण और शिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और वहीं कौशल आधारित शिक्षा से छात्र/ छात्राओं को अपना करियर बनाने में मदद मिलेगी।

डॉ. प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि हिंदू अध्ययन केंद्र की स्थापना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को हिंदू धर्म और दर्शन के सार के बारे में गंभीर रूप से सोचने का प्रशिक्षण प्रदान करना है। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थापित हिन्दू अध्ययन केन्द्र की मुख्य विशेषता है कि यह विद्यार्थियों को हिन्दू अध्ययन के रूप में मेजर तथा माइनर में अन्य कौशल आधारित विषयों जैसे कम्प्यूटर विज्ञान, राजनीति विज्ञान, वाणिज्य, डेटा अध्ययन आदि विषयों को चयन करने की सुविधा देता है, जिससे संबंधित विषयों में विद्यार्थियों के लिए करियर के नवीन विकल्प उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags