– अरविंद कुमार
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में अब तक 1760 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति पकड़ी गई है जो पिछली बार की तुलना में सात गुना अधिक है। चुनाव आयोग के अनुसार पिछली बार इन राज्यों में विधानसभा चुनाव में 239.15 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति पकड़ी गयी थी। इसमें नगदी, शराब, ड्रग, मुफ्त समान आदि शामिल है।
इससे पता चलता है कि चुनाव जीतने के लिए मतदाताओं को लुभाने खरीदने के लिए नगद राशि, शराब, मुफ्त के सामान
का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। 1760 करोड़ में सर्वाधिक 659 करोड़ तेलंगना से जब्त किए गए हैं जबकि 650 करोड़ की अवैध संपत्ति राजस्थान में जब्त की गई। इनमें तेलंगना से 225 करोड़ रुपए की नगदी शामिल है।
इससे पहले नगालैंड, मेघालय, कर्नाटक, हिमाचल, गुजरात और त्रिपुरा के चुनाव में 1400 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई थी, जो पिछली बार की तुलना में 11 गुना अधिक थी। इस तरह चुनाव में कालेधन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है।