Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावतेलंगाना चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, एम. विजयशांति फिर कांग्रेस...

तेलंगाना चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, एम. विजयशांति फिर कांग्रेस में हुईं शामिल

अभिनेत्री और पूर्व सांसद एम विजयशांति एक पार्टी में टिक कर नहीं रहती हैं। उन्होंने अपना राजनीतिक करियर बीजेपी से शुरू किया। फिर अलग तेलंगाना राज्य के लिए संघर्ष करते हुए अपनी पार्टी बना ली। बात नहीं बनी तो टीआरएस में शामिल हो गईं। टीआरएस से नाता टूटा में कांग्रेस में आ गईं। चुनाव हारने के बाद वो पिर बीजेपी में चली गईं। और अब फिर से कांग्रेस में लौट आईं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो इस पारी में कितने दिनों तक कांग्रेस के साथ रहती हैं।

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भगदड़ सी मचती नजर आ रही है। यहां 30 नवंबर को होने वाले चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को ताजा झटका दिया है दिग्गज अभिनेत्री और पूर्व सांसद एम विजयशांति ने। विजय शांति ने दो दिन पहले ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। और आज शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं। विजयशांति एक महीने से भी कम समय में बीजेपी छोड़ने वाली तेलंगाना की चौथी प्रमुख नेता हैं।

File Photo: Social Media

दिग्गज अभिनेत्री एम विजय शांति 1997 में बीजेपी में शामिल हुईं थीं और पार्टी की महिला शाखा की महासचिव के रूप में 8 सालों तक काम किया। 2005 में उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक अलग संगठन तल्ली तेलंगाना बना लिया।

बाद में उन्होंने तल्ली तेलंगाना का टीआरएस में विलय कर दिया और 2009 में मेदक निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुनी गई। तेलंगाना राज्य के गठन से कुछ महीने पहले अगस्त 2013 में टीआरएस ने एम विजयशांति को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं लेकिन 2014 के विधानसभा चुनावों में मेदक क्षेत्र से हार गईं। विजयशांति फिर 2020 में बीजेपी में लौट आईं थीं।

उधर आज तेलंगाना में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तापक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी, बीजेपी और उनके भाई केसीआर कभी सच नहीं बोलते। पीएम मोदी ने 2014 में कहा था कि बीजेपी की सरकार बनी तो सबके खाते में 15-15 लाख रुपए आएंगे। देश के लोग आज भी उस 15 लाख का इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए हम कहते हैं कि पीएम मोदी झूठे हैं। और झूठ के मामले में प्रधानमंत्री के बाप भी यहां हैं, वह भी झूठ बोलते हैं। खड़गे का इशारा तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की ओर था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags