Friday, April 4, 2025
Homeबाजार व्यापारबजट से पहले झूमा शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़...

बजट से पहले झूमा शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़ रुपए

पिछले साल बजट के दिन शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स करीब 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 4.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा और मोदी सरकार का 10 वां बजट पेश करेंगी इस बजट से देश की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार सहमा हुआ है।

वैसे बजट 2022 के पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 58,258 के लेवल तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी लंबे समय बाद 17400 का लेवल पार किया। और निवेशकों को करीब 4 लाख करोड़ का फायदा हुआ है। जबकि पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव देखने

सोशल मीडिया की तस्वीर

को मिल रहा था।

फिलहाल इकोनॉमिक सर्वे में अगले वित्त वर्ष में GDP विकास दर 8-8.5 फीसदी और 2021-22 में 9.2 फीसदी रहने की उम्मीद से बाजार को मजबूती मिली है। बाजार की नजर अब बजट 2022 पर है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठना लाजिमी है कि बजट के बाद बाजार में तेजी आएगी या फिर से गिरावट का दौर देखना पड़ेगा। बीते 10 से 12 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बजट के दिन शेयर बाजार का सेंसेक्स और निफ्टी आमतौर पर मजबूत ही रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags