राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर राष्ट्र आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। आज के दिन यानी 30 जनवरी 1948 की शाम हिंदूवादी संगठनों से जुड़े नाथूराम गोडसे ने शाम की प्रार्थना सभा के दौरान महात्मा गांधी को गोलियों से छलनी कर दिया था। बाद में नाथूराम गोडसे पर हत्या का मुकदमा चला और अदालत ने नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा सुनाई। बीते 15 नवंबर 1949 को अंबाला जेल में गोडसे को फांसी पर लटकाया गया।
आज बापू को याद करते हुए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई गण्यमान्य लोगों ने दिल्ली स्थित राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया।
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने गांधी जी को शांति और अहिंसा का दूत बताते हुए कहा कि बापू ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री नायडू ने कहा कि गांधी जी एक दूरदर्शी नेता, समाज सुधारक, किसानों के मसीहा, दलितों के योद्धा और ग्रामीण भारत की आवाज थे।
बापू को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक ट्वीट किया। जिसमें कहा गया है, ‘एक हिंदुत्ववादी ने गांधी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू जिंदा हैं!