संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में सुचारू रूप से काम-काज सुनिश्चित करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सोमवार को सभी दलों की वर्चुअल बैठक बुलाई है। सोमवार को ही सरकार ने भी बजट सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोविड की स्थिति के कारण ऑनलाइन आयोजित की जाने वाली इस बैठक में दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
संसद का बजट-सत्र सोमवार को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार यानी 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में साल 2021-22 की आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी।
कोविड सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दोनों सदनों की कार्यवाही अलग-अलग पारी में होगी। राज्यसभा की कार्यवाही सवेरे 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात के 9 बजे तक होगी।