दिल्ली (Delhi) के कस्तूरबा नगर इलाके में एक युवती को अगवा कर गैंगरेप (Gang Rape) करने, सिर मूंडकर और चेहरे पर कालिख पोतकर घुमाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 9 आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के दो आरोपी अब भी पुलिस (Police) की गिरफ्त से बाहर हैं। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि इस घटना में एक परिवार की 7 महिलाएं भी शामिल पाईं गईं हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये मामला निजी दुश्मनी का लगता है जिसमें 7 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने ही पीड़िता को बचाया है। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती आनंद विहार स्थित अपने पति के घर पर थी, जब आरोपियों ने उसे अगवा किया।
इस मामले में अपहरण और सामूहिक बलात्कार समेत आईपीसी की 12 धाराएं जोड़ी गई हैं और पीड़िता के परिजनों को पुलिस सुरक्षा दी गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस दर्दनाक घटना की निंदा की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस देकर जवाब तलब किया है।