Monday, January 6, 2025
Homeविधानसभा चुनावअखिलेश-जयंत ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर दिखाई ताकत, कहा-15 दिनों में होगा...

अखिलेश-जयंत ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर दिखाई ताकत, कहा-15 दिनों में होगा गन्ने के भुगतान!

मुजफ्फरनगर में आयोजित साझा प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने अमित शाह पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रहा है। हमें चुनाव प्रचार करने से रोका जा रहा है। हमारी प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर घंटों बेवजह रोककर रखा गया मगर बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज मुजफ्फरनगर में आयोजित एक साझा प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया। इस मौके पर अखिलेश यादव ने किसानों के लिए वादों की झड़ी सी लगा दी और कहा कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद किसानों को गन्ने के भुगतान के लिए 15 दिन से ज्यादा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार इसके लिए विशेष धनराशि की व्यवस्था करेगी।

साझा प्रेस कांफ्रेंस में जयंत चौधरी ने अमित शाह के न्यौते पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी किसानों के बीच कन्फ्यूजन पैदा करना चाहती है। लेकिन हम कहीं नहींं जा रहे हैं। क्योंकि ये चुनाव किसानों और नौजवानों के भविष्य का चुनाव है और हमने बहुत सोच-समझकर समाजवादी पार्टी के साथ जाने का फैसला लिया है। ताकि किसानों की समस्याओं का मुकम्मल समाधान हो सके।

साझा प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार आजतक ये नहीं बता पाई कि वो किसके दबाव में तीन काले कृषि कानून लेकर आई थी और चुपचाप एक दिन उन्हें क्यूं वापस ले लिया। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार की चाल नजर आती है और चुनाव के बाद वो फिर से काले कानून लाने की कोशिश करेंगे। लेकिन हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि उत्तर प्रदेश में किसी काले कानून को नहीं लागू होने देंगे।

फसलों की खरीद के लिए एमएसपी की व्यवस्था लागू करने का वादा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार सबको 300 यूनिट बिजली फ्री देगी। सिंचाई के लिए बिजली बिल माफ होगा। उन्होंने प्रदेश की जनता को गंगा-जमुनी तहजीब की याद दिलाते हुए कहा कि इसबार बीजेपी का पलायन होने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags