Sunday, December 15, 2024
Homeदिल्ली दरबारदिल्ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन से भी दुकानदारों को मिली निजात

दिल्ली से हटा वीकेंड कर्फ्यू, ऑड-ईवन से भी दुकानदारों को मिली निजात

डीडीएमए की बैठक में शादी समारोह पर पाबंदी भी कम की गई है। और अब 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा हॉल आदि को भी खोलने की अनुमति दी गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के घटते मामलों को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू को वापस ले लिया गया है। दुकानों पर लगे ऑड-ईवन नियम (Odd-Even Rule) को भी हटा दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में ये अहम फैसले लिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) पहले की तरह जारी रहेगा।

डीडीएमए की बैठक में शादी समारोह पर पाबंदी भी कम की गई है। और अब 200 मेहमानों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। रेस्टोरेंट, बार, सिनेमा हॉल आदि को भी खोलने की अनुमति दी गई है। डीडीएमए की बैठक में सरकारी दफ्तरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया गया है। हालांकि शिक्षा संस्थानों और स्कूलों को खोलने की इजाजात अभी नहीं मिली है। इन्हें खोलने पर फैसला अगली बैठक में लिया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags