Sunday, December 15, 2024
Homeखेलकूदन्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना टी 20...

न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियन

दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 8 विकेट से हराकर टी 20 विश्व कप अपने नाम कर लिया। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया टी 20 विश्व कप चैंपियन बना है।

मैच शुरु होने से पहले ही किस्मत मानो ऑस्ट्रेलिया के साथ थी। टॉस हुआ और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने विकेट की हालत देखते हुए न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। कीवी कप्तान विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 173 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कंगारु बल्लेबाजों ने 19वें ओवर की एक गेंद रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इसमें मार्श के 77, वार्नर के 53 और मैक्सवेल के नाबाद 28 रनों का शानदार योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags