Sunday, December 15, 2024
Homeकला-संस्कृतिबीटिंग रिट्रीट के साथ संपन्न हुआ 73वें गणतंत्र दिवस का समारोह

बीटिंग रिट्रीट के साथ संपन्न हुआ 73वें गणतंत्र दिवस का समारोह

महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन की धुन 'अबाइड विद मी' इस बार बीटिंग रिट्रीट में सुनाई नहीं दी। बीटिंग रिट्रीट के लिए 26 धुनों की लिस्ट बनाई गई थी, जिसमें 'अबाइड विद मी' शामिल नहीं है। इसे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के आखिर में बजाया जाता था।

बीटिंग रिट्रीट के साथ 73वें गणतंत्र दिवस के समारोह का आज समापन हो गया। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस साल ये समारोह ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया गया। बीटिंग रिट्रीट समारोह में राष्ट्रपति राम

फोटो: सौजन्य पीआईबी

नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस समारोह में पहली बार लता मंगेशकर का गाया गीत ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ को भी बजाया गया। इस साल के समारोह की खासियत 1000 ड्रोन से आकाश में उकेरी गई आजादी का अमृत महोत्सव रही।

बीटिंग रिट्रीट के लिए जिन 26 धुनों की जो लिस्ट बनाई गई थी, उसमें महात्मा गांधी की पसंदीदा ‘अबाइड विद मी’ को इस बार शामिल नहीं किया गया। 1950 से लगातार इस धुन को बीटिंग रिट्रीट में बजाया जाता रहा है। हालांकि 2020 में पहली बार इसे समारोह से हटा दिया गया था लेकिन 2021 में इसे फिर से समारोह में शामिल कर लिया गया था।

बीटिंग रिट्रीट सप्ताह भर चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। इस दौरान राष्ट्रपति सेनाओं को अपनी बैरकों में लौटने की इजाजत देते हैं। इसके साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags