Sunday, December 15, 2024
Homeराजौरी एनकाउंटर में सेना के 2 कैप्टन सहित 5 सैनिक शहीद, सेना...

राजौरी एनकाउंटर में सेना के 2 कैप्टन सहित 5 सैनिक शहीद, सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

मोदी सरकार ने जब देश में नोटबंदी का एलान किया तो कहा था कि इससे आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा। लेकिन बीते 48 घंटों में 5 सैनिकों की शहादत से ये साबित हो गया है कि आज भी राजौरी क्षेत्र स्थित पीर पंजाल की पहाड़ियों और गुफाओं में कई विदेशी आतंकियों छुपे बैठे हैं और सेना को निशाना बना रहे हैं।

राजौरी। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो कैप्टन समेत पांच सैनिक शहीद हो गए हैं। जबकि दो सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस एनकाउंटर में सेना ने लश्कर के एक टॉप पाकिस्तानी आतंकी समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। पीर पंजाल की पहाड़ियों में छुपे आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान लश्कर के एक शीर्ष कमांडर क्वारी के रूप में की गई है।

Photo: Social Media

बुधवार से ये ऑपरेशन राजौरी के कालाकोटे इलाके में चल रहा है। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र का ये पीर पंजाल का इलाका जम्मू क्षेत्र को घाटी से जोड़ता है। जहां कई पुरानी और खतरनाक गुफाएं हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी छुपने में कर रहे हैं। सेना को इन इलाकों में कुछ और विदेशी आतंकियों के होने की भी खबर है। सुरक्षा बलों की निगाह इन्ही इलाकों के 10 अहम जगहों से आतंकी घुसपैठ करने और छुपने में कामयाब होते हैं। इस इलाके में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ऑपरेशन क्लीन चला रही है।

Photo: Social Media

ये देखने में आया है कि इस साल राजौरी, पुंछ के इलाके में आतंकियों की घुसपैठ बढ़ी है। जिनके सफाए के लिए चलाए गए अबतक के ऑपरेशन में दो दर्जन से ज्यादा सैनिकों ने अपनी शहादत दी है। बीते 48 घंटे में जिन सैनिकों ने अपनी शहादत दी है उनमें आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता, मैंगलुरू के कैप्टन एम वी प्रांजल, नैनीतील के लांस नायक संजय बिष्ट, पुंछ के हवलदार अब्दुल माजिद और अलीगढ़ के पाराट्रूपर सचिन लौर शामिल हैं। आज पूरा देश वीर सपूतों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहा है और पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनकी अंतिम विदाई हो रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags