धनबाद (Dhanbad) जिले में अवैध खनन (Illegal Mining) के दौरान 3 कोयला खदानों के ढह जाने से कम से कम 13 मजदूरों की दबकर मौत हो गई है और कई मजदूरों के खदानों में फंसे (Trapped) होने की आशंका है। इस हादसे में घायल कई मजदूरों का इलाज पास के अस्पताल में कराया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक खदान धंसने की घटनाएं निरसा थाना क्षेत्र के ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) की परियोजना में हुई। जबकि दूसरी घटना भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के चाच विक्टोरिया में सोमवार की रात हुई। जबकि तीसरी घटना मंगलवार की सुबह पंचेत थाना क्षेत्र में ईसीएल (ECL) की गोपीनाथपुर ओपन कास्ट खदान में हुई। ये घटनाएं अवैध खनन के दौरान हुईं हैं।
प्रशासन फिलहाल कोयला कंपनियां ही अंदर फंसे लोगों की सही संख्या नहीं बता पा रही है। तीनों खदानों में राहत एवं बचाव के कार्य जारी हैं। अवैध खनन को लेकर पुलिसिया कार्रवाई के डर से खनिकों के परिवारवालों घर छोड़क भाग गए हैं। अबतक किसी ने किसी के लापता होने की सूचना नहीं दी है।