Friday, April 4, 2025
Homeदेशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू, कांग्रेस ने कहा-चुनाव से पहले...

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) लागू, कांग्रेस ने कहा-चुनाव से पहले ध्रुवीकरण की कोशिश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने देशभर में CAA लागू करने का एलान किया है और इसके लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नागरिकता संशोधन के कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। सीएए कानून उन लोगों पर लागू होगा, जो 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए थे।

सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार, नागरिकता संशोधन कानून के अंतर्गत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता प्रदान की जाएगी। सीएए के तहत इन देशों से आए हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोगों को भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान शामिल है।

Photo: Social Media
इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एक पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर नागरिकता पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। पिछले महीने ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 2019 में पारित सीएए के लिए नियम लोकसभा चुनाव से तय कर दिए जाएंगे। यानी सरकार को इसे लागू करने में 4 साल का वक्त लग गया।

लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाया है और इसे देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया है। कांग्रेस महसचिव जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह चुनाव से पहले ध्रुवीकरण करने के साथ ही चुनावी बॉण्ड मामले पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सरकार की ‘हेडलाइन मैनेज करने’ की कोशिश की है। वहीं केरल और बंगाल सरकार ने साफ किया है कि वो अपने प्रदेशों में सीएए कानून लागू नहीं होने देंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags