Sunday, December 15, 2024
Homeविधानसभा चुनावचुनाव आयोग ने प्रचार के लिए ढीले किए नियम, रैलियों की इजाजत...

चुनाव आयोग ने प्रचार के लिए ढीले किए नियम, रैलियों की इजाजत अभी नहीं

चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन कोरोना को फैलने से रोकने में कितनी कारगर होगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन फिलहाल जो गाइडलाइन अमल में हैं उसका सत्ताधारी दल के नेता खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं।

पांच राज्यों में 10 फरवरी से होने वाले चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने आज नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें 500 की जगह अब 1000 लोगों की सभा को इजाजत दी गई है। प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन अब 10 की जगह 20 लोगों के साथ कर सकते हैं। रैलियों पर लगी रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी। चुनाव आयोग ने ये फैसला कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए लिया है।

इसी तरह इनडोर बैठक के लिए चुनाव आयोग ने 300 लोगों की सीमा को बढ़ाकर 500 कर दिया है। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक अगले 11 फरवरी 2022 तक किसी भी रोड शो, पद-यात्रा, साइकिल यात्रा, बाइक यात्रा, वाहन रैली और जुलूसों की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही आयोग ने चुनाव प्रचार में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत भी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Tags